HomeBollywoodसलमान खान को दोबारा मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई...

सलमान खान को दोबारा मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 2 करोड़ की फिरौती

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें धमकी देने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है। धमकी भरा मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं, और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

अज्ञात शख्स ने भेजे दो धमकी भरे मैसेज

वर्ली ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए इन दो मैसेजों में धमकी देने वाले ने सलमान खान को नुकसान पहुंचाने की बात कही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2) और 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

धमकी मिलने की यह घटना पहली बार नहीं है। इसी महीने की शुरुआत में सलमान खान को 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग के साथ धमकी भरे मैसेज मिले थे। इन धमकियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था, जो पहले भी सलमान खान के खिलाफ जान से मारने की धमकी दे चुका है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!