मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न स्थैतिक सर्विलांस टीमों (SST) और चेकपोस्ट का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक कुमार आदित्य ने किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कुमार आदित्य ने SST टीमों द्वारा वाहन जांच पंजी की समीक्षा की और उन्हें हर छोटे-बड़े वाहन की सघन जांच करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री या नकदी पाई जाती है, तो उसकी वीडियोग्राफी कर तत्काल कार्रवाई की जाए और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाए। साथ ही, वाहन जांच पंजी का सही संधारण भी सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर लाइजनिंग ऑफिसर किशोर कुमार गोप भी उपस्थित रहे।