Jamshedpur :जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर का किया स्थल निरीक्षण, ईवीएम डिस्पैच की तैयारियों, चुनाव सामग्री वितरण, वाहन पड़ाव, ईवीएम रिसीविंग और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ईवीएम डिस्पैच व रिसीविंग की प्रक्रिया के सुव्यवस्थित सम्पादन के लिए एलबीएसएम कॉलेज व कॉपरेटिव कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया गया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बता दें एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला व पोटका विधानसभा का ईवीएम डिस्पैच किया जाना है। वहीं कॉपरेटिव कॉलेज से जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम के ईवीएम डिस्पैच किये जाएंगे। वहीं मतदान के बाद कॉपरेटिव कॉलेज में सभी छः विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम का रिसीविंग होगा।

स्थल निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान दल को दी जाने वाली चुनाव सामग्री, डिस्पैच सेंटर की अन्य आवश्यक तैयारी, मतदान कर्मियों के लिए वाहन स्टैंड, चुनाव सामग्री रिसीविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की समीक्षा किया। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मतदान के बाद मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल से सुगमतापूर्वक ईवीएम रिसिविंग की भी समीक्षा की, विधानसभावार ईवीएम रिसीविंग के लिए लगाए जाने वाले टेबल, एजेंट की एंट्री आदि को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने उपर्युक्त परिसरों में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन व वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी संभावित व्यवस्थाओं की जांच और समीक्षा किया। इस क्रम में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निरीक्षण किए गए स्थलों का आकलन किया गया। स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

Share This Article