मिरर मीडिया : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब कम दर्ज की जा रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,579 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 236 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 1,13,584 सक्रिय मामले हैं।
इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में देश में 12,202 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की दी गई खुराक की संख्या सोमवार को 117.63 करोड़ को पार कर गई। मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार सुबह 7 बजे तक देश में 1,17,63,73,499 वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। सोमवार शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 63 लाख से अधिक (63,98,165) खुराक दी जा चुकी थीं।