हेमंत सोरेन चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ : शपथ ग्रहण में जुटेंगे इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। 28 नवंबर को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के बड़े नेताओं की मौजूदगी देखने को मिलेगी।

शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेता

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी (एस) प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे।

इसके अलावा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव भी इस खास मौके पर उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस की दुविधा

शपथ ग्रहण में कांग्रेस की भूमिका पर अब भी संशय बना हुआ है। फिलहाल तय हुआ है कि हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे। हालांकि, कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि गठबंधन की सरकार में उनके मंत्रियों की अनुपस्थिति से सवाल उठ सकते हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के साथ चर्चा की है।

कांग्रेस को चार मंत्रियों के नाम तय करने में दिक्कत आ रही है। यह मामला अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के पास भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, संसद सत्र के दौरान गांधी परिवार और खरगे इस पर अंतिम फैसला करेंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....