गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र दुबे ने अवैध बालू लदे दो हाईवा संख्या JH 10AV 3914 और JH 10AN 9684 को जब्त कर गोविंदपुर थाना को सौंपा।
बिना चालान के बालू परिवहन पर कार्रवाई
मीडिया से बात करते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि बीती रात कई अवैध बालू लदे वाहन, जो बिना चालान के जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जा रहे थे, उन पर कार्रवाई की गई। रात करीब 10:00 बजे जांच अभियान के दौरान दो हाईवा को पकड़ा गया, हालांकि अन्य वाहन भागने में सफल रहे। इस मामले की जानकारी खनन विभाग और वरीय अधिकारियों को दे दी गई है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन की सख्ती
प्रशासन की ओर से बताया गया कि रोजाना नदी घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है। हालांकि समय-समय पर कार्रवाई होती रहती है, लेकिन अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाना अभी भी चुनौती बना हुआ है। गोविंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा इस बार की गई कार्रवाई से यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ऐसी सख्ती और बढ़ेगी।
अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में उम्मीदें
अब यह देखना होगा कि प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध बालू कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने में कितनी कारगर साबित होती है। अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की संभावना बढ़ेगी।