HomeधनबादDhanbadDhanbad: ठंड में भटक रही बुजुर्ग महिला को डालसा ने दी नई...

Dhanbad: ठंड में भटक रही बुजुर्ग महिला को डालसा ने दी नई जिंदगी

धनबाद: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) धनबाद द्वारा बेघर बुजुर्गों के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन और अवर न्यायाधीश सह सचिव राकेश रोशन के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को सड़क किनारे से एक बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

रेस्क्यू की गई महिला, शांति किस्कू, जो गिरिडीह की निवासी बताई गई हैं, ने टीम को बताया कि उनका कोई परिवार नहीं है और वह मंदिर व फुटपाथ पर रहकर अपना जीवन यापन करती थीं। इस कड़ी में महिला को सबलपुर स्थित वृद्ध आश्रम में आवासित किया गया, जहां उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाएगी।

डालसा की इस पहल से बुजुर्गों को न केवल ठंड से बचाव मिलेगा, बल्कि उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त होगा। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे और भी जरूरतमंद बुजुर्गों की मदद के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular