HomeधनबादDhanbadRailway News: अब फरवरी 2025 तक चलेगी धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, रेलवे ने बढ़ाई...

Railway News: अब फरवरी 2025 तक चलेगी धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, रेलवे ने बढ़ाई अवधि

धनबाद। यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए धनबाद-भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है।

धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (02831):

परिचालन: प्रतिदिन

पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2024

नई तिथि: 1 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक

भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल (02832):

परिचालन: प्रतिदिन

पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2024

नई तिथि: 31 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक

इन विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02831/02832 धनबाद-भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान रहेगा।

यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड शेड्यूल की जानकारी सुनिश्चित कर लें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular