जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडूंगरी ए ब्लॉक में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार ने घर के बाहर खेल रहे 7 साल के सादिक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसने बच्चे को लगभग 100 मीटर तक घसीट दिया। मृतक सादिक मानगों के मुंशी मोहल्ला स्थित मदरसा हुसैनिया में तालीम हासिल करता था। शुक्रवार को छुट्टी पर आकर वह घर आया था और घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कार का चालक नशे की हालत में है। घटना को अंजाम देने के बाद कार में सवार एक युवक मौके से भागने में सफल रहा जबकि लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। गुस्साए लोगों ने कार में पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर जमा हुए आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। माहौल बिगड़ता देख क्यूआरटी की टीम को बुला लिया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।