सिविल मिस्त्री के अपहरण का पर्दाफाश, कुख्यात समेत दो गिरफ्तार

जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र से मुर्शीदाबाद के एक सिविल मिस्त्री का अपहरण मामले में आदित्यपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात कादिम खान के भाई औरंगजेब व सद्दाम को गिरफ्तार करते हुए मिस्त्री को सकुशल बरामद कर लिया है। अपराधियों के पास से एक पिस्टल और कांड में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है। इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें मुर्शिदाबाद निवासी अपहृत सलीम शेख आदित्यपुर के भाटिया बस्ती में रहकर मजदूरी का काम करते थे। 19 नवंबर को सलीम का अपराधियों ने अपहरण कर लिया और परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी। इस संबंध में सलीम के भांजे आसिफ अली के लिखित आवेदन पर पुलिस ने 23 नवंबर को एक कांड दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की। टीम गठित की गई जिसमें छापेमारी की और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में बुधवार की रात छापेमारी की। जिसमें कादिम का भाई औरंगजेब और उड़ीसा का रहने वाला पप्पू गिरफ्तार किया गया है। वहीं सद्दाम और सोनू मौके से भागने में सफल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार औरंगजेब ने अपने साथियों के सहयोग से सिविल मिस्त्री का अपहरण कर उसे बदामपहाड़ ले गया। उसके बाद अपराधी मिस्त्री के परिजनों से लगातार फिरौती की मांग कर रहे थे। मामले की सूचना आदित्यपुर पुलिस को जैसे ही मिली पुलिस हरकत में आई और प्रोफेशनल ढंग से मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने टीम का गठन कर बुधवार को बदाम पहाड़ में छापेमारी की जिसमें औरंगजेब और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार सद्दाम और सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This News

Latest Articles