जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेना का वाहन बांदीपोरा-श्रीनगर मार्ग पर एसके पायीन के पास फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा वाहन के फिसलने की वजह से हुआ। घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य जवान ने श्रीनगर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे स्थानीय लोग
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि, गाड़ी के गहरी खाई में गिरने के कारण वे ज्यादा मदद नहीं कर पाए। बाद में पुलिस और सेना ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पिछले सप्ताह भी हुआ था ऐसा हादसा
पिछले सप्ताह पुछ सेक्टर में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। यहां सेना का एक ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई थी और 5 घायल हुए थे।
लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय
बांदीपोरा और पुछ सेक्टर में हुए इन हादसों ने सेना के वाहन संचालन और सड़कों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने इन हादसों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
सेना ने जताया शोक
सेना ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। घायल जवानों का इलाज जारी है, और सेना ने कहा है कि उनके लिए हरसंभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।