धनबाद रेलवे डिवीजन ने माल ढुलाई और आय के क्षेत्र में एक बार फिर अपनी मजबूत स्थिति को साबित किया है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, धनबाद डिवीजन 16.97 मिलियन टन (एमटी) माल ढुलाई के साथ देश में दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि, यह बिलासपुर डिवीजन से केवल 0.02 प्रतिशत पीछे रहा, जिसने 16.99 एमटी माल ढुलाई की।
धनबाद डिवीजन के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनकी कोशिश है कि माल ढुलाई के मामले में पुनः शीर्ष स्थान हासिल किया जाए। उन्होंने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2024 तक धनबाद डिवीजन ने कुल 142.92 एमटी माल की लोडिंग की, जबकि बिलासपुर का लोडिंग आंकड़ा 139.02 एमटी रहा।
आय के क्षेत्र में धनबाद डिवीजन ने अपनी बढ़त बनाए रखी। दिसंबर 2024 में धनबाद ने 2324.84 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जबकि बिलासपुर की आय 2107.22 करोड़ रुपये रही। अप्रैल से दिसंबर तक धनबाद डिवीजन ने कुल 19,957.31 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो बिलासपुर डिवीजन के 17,725.53 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है।
धनबाद डिवीजन का यह प्रदर्शन इसे देश के सबसे राजस्व-संपन्न रेलवे डिवीजन के रूप में स्थापित करता है। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बेहतर प्रदर्शन के लिए रेलवे कर्मियों और अधिकारियों को बधाई दी और आने वाले महीनों में शीर्ष स्थान पुनः प्राप्त करने का संकल्प व्यक्त किया।