डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों ने सोमवार को एक बड़ा हमला किया। यहां, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को नक्सलियों ने विस्फोटक से उड़ा दिया। हमले में सात जवानों के शहीद होने की खबर है। घटना के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।
जवानों के शहीद होने की खबर
हमले में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के सात जवानों के बलिदान की सूचना मिली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह घटना बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि जवान रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने यह हमला किया।
नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान जारी
वहीं,मुठभेड़ के बाद सोमवार को एक और पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ। अब तक पुलिस को दो महिला सहित पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिल चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) के वरिष्ठ कैडर के हो सकते हैं। घटनास्थल से एके-47, सेल्फ लोडिंग रायफल और अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। चार जिलों—दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव—की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीमें अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान चला रही हैं।
नक्सलियों के कायराना हमले का खिलाफ कार्रवाई जारी
नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एक टीम भेजी। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है, जिससे बौखलाए नक्सली अब कायराना हरकतों पर उतर आए हैं। इससे पहले, 2010 में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे एक वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 75 जवान शहीद हो गए थे।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।