सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता ने आज, 10 जनवरी 2025 को, धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 6 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुंड रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, संरक्षा आयुक्त ने पहले फफराकुंड से ओबरा डैम तक मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया। इसके बाद, स्पेशल ट्रेन द्वारा फफराकुंड से ओबरा डैम तक सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया।
![](http://mirrormedia.co.in/wp-content/uploads/IMG-20250110-WA0017-720x720.jpg)
इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा, निर्माण विभाग, और धनबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
![](http://mirrormedia.co.in/wp-content/uploads/IMG-20250110-WA0016-1120x720.jpg)
गौरतलब है कि 160 किमी लंबी रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत पहले ही 154 किमी का कार्य पूरा किया जा चुका था। आज ओबरा-फफराकुंड रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण के साथ ही इस परियोजना को पूर्ण कर लिया गया।