संवाददाता, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार डीटीओ कार्यालय परिसर, मेमको मोड़, सिटी सेंटर और शहर के अन्य चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में हिट एंड रन मामलों और गुड समेरिटन कानून की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाले खतरों के प्रति लोगों को सचेत किया गया।

मौके पर एमवीआई शुभम कुमार, एमवीआई हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, आरईए अमरेश कुमार, आईटी विशेषज्ञ देवेंद्र कुमार और डीटीओ कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।