डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिले में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण व उत्खनन को लेकर नियमित रूप से खनिज टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार द्वारा मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास से JH05CQ-8165 वाहन को अवैध रूप से बालू परिवहन करते जब्त किया गया। वैध परिवहन चालान मांगे जाने पर चालक प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद वाहन को थाना को सुपुर्द करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने कहा है कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्रवाई :अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक वाहन जब्त
