धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया में बीती रात दो दुकानों में हुई बड़ी चोरी की घटना का धनसार थाना प्रभारी ने महज कुछ ही घंटों में उद्भेदन कर दिया। पुलिस की तत्परता से चोरी गए 30 मोबाइल, एक लैपटॉप और अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया गया है। इस मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) शामिल है। वहीं, एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बता दें कि देर रात को घटना घटी सुबह 11 बजे दुकान संचालक ने शिकायत दर्ज करवाई जबकि पुलिस ने दोपहर में ही 3 बजे मामले का खुलासा करते दो नाबालिक सहित एक मास्टरमाइंड अभिषेक उर्फ़ रेमो को पकड़ा जो महावीर नगर का रहने वाला हैं। वहीं एक नाबालिक और फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही हैं।
चोरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दुकानदार रामेश्वर प्रसाद यादव, जो बरमसिया में कपड़ों और मोबाइल की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर उनकी दुकानों की एलवेस्टर की छत काटकर अंदर घुस गए। अपराधियों ने मोबाइल दुकान से लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल फोन, चार्जर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिए। इसके अलावा, कपड़ों की दुकान से भी करीब 50 हजार रुपये के कपड़े लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज बना पुलिस के लिए अहम सुराग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के दौरान एक संदिग्ध की पहचान हुई। इसके आधार पर पुलिस ने तेजी से छापेमारी की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों का नाम उजागर किया, जिसके बाद पुलिस ने अन्य दो को भी गिरफ्तार कर लिया।
दुकानदारों में चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता
बरमसिया भूदा रोड क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे व्यापारी समुदाय में भय का माहौल है। इस घटना के बाद दुकानदार संघ ने मुख्य चौराहे और अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस जुटी मास्टरमाइंड और अन्य आरोपियों की तलाश में
धनसार थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आम जनता और दुकानदारों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
पुलिस की तत्परता से जनता में भरोसा
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने राहत महसूस की है और धनसार पुलिस की सराहना की है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस की ऐसी सतर्कता से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी रोक लगेगी।