जमशेडपुर। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए बढ़ाये गए समय अवधि के निर्देश को वापस लेने के लिये पूरे राज्य के शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा इस आदेश को वापस लेने के विरोध में 17 दिसंबर को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे। जिसको लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन रांची में प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव भी उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी जिला के अध्यक्ष एवं सचिव भाग ने भाग लिया। शिक्षकों ने कहा कि यह अधिसूचना शिक्षा के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी काला कानून साबित होगा । इससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी बच्चे विद्यालय से दूर भागने लगेंगे। जहां तक शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षण दिवस एवं शिक्षण घंटों का सवाल है, तो झारखंड में पूर्व से ही उससे अधिक शिक्षण घंटे विद्यालयों में व्यतीत किए जा रहे हैं। इस क्रम में तय किया की यदि राज्य सरकार नहीं मानती है तो जिलो में भी चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। इस बैठक में पूर्वीसिंह भूम जिले से कुल एक हजार शिक्षक मौजूद थे। जिसमें झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव दाखिन टुडु एवं राज्य प्रतिनिधि मेयालाल सरदार रांची राज्य स्तरीय बैठक में भाग लिए। इसके अलावा सभी जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित हुए।