HomeBCCLबीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बने मनोज कुमार अग्रवाल :...

बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बने मनोज कुमार अग्रवाल : 34 वर्षों के व्यापक अनुभव के साथ संभाला पदभार

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) पद पर मनोज कुमार अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में ओपनकास्ट और अंडरग्राउंड कोयला खनन के क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले अग्रवाल के नेतृत्व में बीसीसीएल को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शिक्षा और करियर सफर

मनोज कुमार अग्रवाल ने 1990 में आईआईटी (आईएसएम), धनबाद से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची से कार्यकारी एमबीए की उपाधि भी प्राप्त की।

उन्होंने अगस्त 1990 में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) से अपने करियर की शुरुआत जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के रूप में की। इसके बाद, 1997 से 2011 तक वे नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सिंगरौली में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। 2011 से मई 2024 तक उन्होंने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची में महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट ऑफिसर, मैनेजर (खनन) के रूप में कार्य किया और कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जून 2024 से वे एनसीएल की खड़िया परियोजना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। अब उन्होंने बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाल लिया है।

मजदूर संगठनों ने जताई खुशी

मनोज कुमार अग्रवाल के निदेशक तकनीकी बनने पर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बिहार कोल

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular