जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा के उत्तर पूर्वी गदडा पंचायत के फकीर टोला में मनोज यादव, किरण देवी एवं जयकिशन के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरुष बीजेपी एवं आजसू पार्टी को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। सभी लोगों को विधायक ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।
इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने नव प्रवेशी झामुमो कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहां की आप सभी लोगों के पार्टी में शामिल होने से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी विधायक ने यह भी कहा कि झामुमो गांव गरीब किसान मजदूर की पार्टी है.झारखंड के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है यही वजह है कि लोग झामुमो के प्रति विश्वास जताते हुए पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में लोगों के झामुमो में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव कृष्णा दास, टेलको मंडल अध्यक्ष नंदू पाजी, गदडा पंचायत अध्यक्ष बबलू महतो, मीडिया प्रभारी विकास स्वर्णकार, झारखंड छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत, भीमा राय, राजा यादव आदि स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक मंगल कालिंदी की उपस्थिति में सैकड़ों ने थामा झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन

Leave a comment