जमशेडपुर।कोरोना महामारी एक तरफ जहां थोड़ा थमता दिख रहा है वहीं अब कोरोनावायरस का दूसरा नया रूप सामने आ रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट सामने आ गया। कहा जा रहा है कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन वैरिएंट में डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा म्यूटेशन हो रहे हैं। इसकी पुष्टि ओमिक्रॉन पर हुए रिसर्च में हुई है। नए वैरिएंट की पहली तस्वीर को रोम के प्रतिष्ठित बैम्बिनो गेसू अस्पताल ने प्रकाशित की है।नए वैरिएंट पर शोध कर रही टीम ने रविवार को एक बयान में कहा कि ओमीक्रोन को तीन आयामों से देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा म्यूटेशन कर सकता है और लगातार खुद को इंसानों के मुताबिक बदल रहा है। प्रोटीन म्यूटेशन के साथ यह मानव कोशिकाओं पर प्रभाव डालता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि ये म्यूटेशन अधिक खतरनाक हैं। उनका कहना है कि नया वैरिएंट खुद को मानव प्रजातियों के अनुकूल बना रहा है, लेकिन हमें इस पर और शोध की जरूरत है, जिससे पता चल सके कि यह खतरनाक है या नहीं।