HomeDhanbadRailwayफतेहपुर में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, इंजन और गार्ड के डिब्बे...

फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, इंजन और गार्ड के डिब्बे पटरी से उतरे, राहत कार्य जारी…

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। यह दुर्घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर के पास हुई, जिसमें दोनों मालगाड़ियों के इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गए। हादसे में दोनों ट्रेन चालकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी रेड सिग्नल पर खड़ी थी, जब दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर के परिणामस्वरूप दोनों इंजनों और एक ब्रेकवान (गार्ड का डिब्बा) के पटरी से उतरने की सूचना है। हालांकि, इस घटना में किसी अन्य के हताहत होने की खबर नहीं है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है, जिसे जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!