संवाददाता, मिरर मीडिया: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने आज मंगलवार को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में यात्री सुविधाओं, रेल संरक्षा, आधारभूत संरचना के विकास और रेल सेवाओं में सुधार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन, स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा, गाड़ियों के समयपालन, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और अमृत भारत स्टेशनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।
रेलवे के ऐतिहासिक बजट से नई गति और मजबूती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में रेलवे समेत सभी बुनियादी क्षेत्रों में बड़े बदलावों के संकेत पहले से ही मिल रहे थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में रेलवे के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है।
इस बजट में भारतीय रेलवे को ₹2,52,200 करोड़ का ऐतिहासिक आवंटन किया गया है, जो सरकार की रेलवे परियोजनाओं के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। साथ ही, कुल पूंजीगत व्यय (Capex) ₹2,65,200 करोड़ निर्धारित किया गया है, जिससे रेल नेटवर्क के विस्तार, नई तकनीकों के समावेश और संरक्षा कार्यों को मजबूती मिलेगी।
रेलवे द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में रेल संपर्क को मजबूत करने और तमिलनाडु में पंबन पुल के नए निर्माण जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की गई हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे यात्रियों की सुविधाओं, माल परिवहन और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कवच जैसी आधुनिक टक्कर-रोधी प्रणाली को व्यापक रूप से लागू कर रहा है।
वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ₹1,16,514 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। रोड ओवर ब्रिज (ROB), रोड अंडर ब्रिज (RUB), ट्रैक नवीनीकरण और 17,500 नए गैर-एसी जनरल कोचों के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है, जिससे आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने के लिए भी इस बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। नए ट्रेन सेट के निर्माण से यात्रियों की बेहतर, तेज और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी।
रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक के समक्ष रखी अपनी समस्याएं
बैठक के उपरांत, पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में 5 रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों ने महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से मुलाकात की और अपनी विभागीय समस्याओं से अवगत कराया।
महाप्रबंधक ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए।
गौरतलब है कि रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात का दिन निर्धारित किया गया है। इसके लिए रेलकर्मी पूर्व में कार्मिक विभाग में नाम पंजीकृत कराकर अपनी समस्याएं सीधे महाप्रबंधक के समक्ष रख सकते हैं।