HomeJharkhand NewsJamshedpur : धातकीडीह में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

Jamshedpur : धातकीडीह में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : धातकीडीह ए ब्लॉक में मंगलवार को भीषण आग लग गयी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर टाटा स्टील के दमकल वाहन और अग्निशमन विभाग के टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस आगलगी में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह मकान रशीद नामक व्यक्ति का है लेकिन वह और उनके परिवार दुबई में रहते हैं मंगलवार के देर शाम स्थानीय लोगों ने घर के अंदर तेज धुआं उठता देखा तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का अधिकतर सामान चलकर राख हो चुका था। अगर आग बुझाने में थोड़ी भी देरी होती तो यह आग आसपास के अन्य मकानों तक भी फैल सकती थी। बहरहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

Most Popular