Homeराज्यबिहारPatna: पटना HC के सीनियर वकील ने महिला जूनियर के साथ 2...

Patna: पटना HC के सीनियर वकील ने महिला जूनियर के साथ 2 साल तक किया रेप, पुलिस ने FIR दर्ज करने में की हीला-हवाली

Patna: पटना में एक जूनियर महिला वकील ने अपने सीनियर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेनिंग के दौरान उनके साथ दो वर्षों तक अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के अनुसार, यह सिलसिला 2023 से जनवरी 2025 तक चलता रहा।

शिकायत लेकर पहुंची थाने, पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की

शुक्रवार को पीड़िता जब अपनी शिकायत लेकर श्रीकृष्णापुरी थाने पहुंची, तो पुलिस ने आवेदन में कुछ त्रुटियों का हवाला देकर FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने उसे शनिवार को दोबारा आवेदन देने के लिए कहा।

महिला वकील ने पटना के एक होटल का नाम भी अपनी शिकायत में दर्ज कराया, जहां घटना होने का दावा किया गया, लेकिन पुलिस अभी तक उस होटल की सटीक लोकेशन का पता नहीं लगा पाई।

पुलिस ने की जांच, लेकिन ठोस सुराग नहीं मिले

शिकायत मिलने के बाद कृष्णापुरी थाना पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़िता के बताए गए विभिन्न स्थानों पर पुलिस 6-7 किलोमीटर तक गई, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular