न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही अब 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होगा।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 363 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी और 50 रन से मैच हार गई।
मैच का हाल:
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कीवी बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के सामने 364 रनों का कठिन लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और जल्द ही अपने विकेट गंवाने लगी। पांचवें ओवर में ही रायन रिकेलटन (18) आउट हो गए, जिससे टीम बैकफुट पर आ गई।
हालांकि, हेनरिक क्लासेन (85) और डेविड मिलर (72) ने संघर्ष किया, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग कर साउथ अफ्रीका की रनगति पर अंकुश लगा दिया। मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
फाइनल में होगा 25 साल पुरानी भिड़ंत का बदला!
अब फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। खास बात यह है कि ये दोनों टीमें पहले भी इस टूर्नामेंट में भिड़ चुकी हैं, जहां भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, भारतीय टीम 25 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
2000 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में
न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, और अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस बार इतिहास बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही, भारत पिछले दो ICC टूर्नामेंट (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और वनडे वर्ल्ड कप 2019) में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी लेना चाहेगा।
कब और कहां होगा फाइनल?
तारीख: 9 मार्च 2025
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
मुकाबला: भारत बनाम न्यूजीलैंड (फाइनल)
अब सभी की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं। क्या टीम इंडिया 25 साल पुराना बदला ले पाएगी, या न्यूजीलैंड एक और बार भारतीय टीम के खिताब के सपने तोड़ देगा? इसका जवाब 9 मार्च को मिलेगा!