संवाददाता, धनबाद: नगर प्रशासन द्वारा अवैध भवन निर्माण और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार की संध्या डीसी माधवी मिश्रा द्वारा गठित जांच दल ने अशर्फी अस्पताल, बारामूड़ी, नावाडीह के सामने स्थित पाम इन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की औचक जांच की। कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में की गई इस जांच में भवन के नक्शे में भारी अनियमितता पाई गई।
बेसमेंट में पार्किंग के बजाय चल रही थी व्यावसायिक गतिविधियां
जांच दल ने पाया कि बिल्डिंग के नक्शे में बेसमेंट को पार्किंग के लिए दर्शाया गया था, लेकिन इसका उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। वहीं, नक्शे के अनुसार सेकंड, थर्ड और फोर्थ फ्लोर को आवासीय उपयोग के लिए आरक्षित किया गया था, जहां प्रत्येक फ्लोर में चार-चार फ्लैट बनने थे। लेकिन निरीक्षण के दौरान पूरी बिल्डिंग का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जाना पाया गया। इसके अलावा, फोर्थ फ्लोर में अधूरा निर्माण भी मिला।
बेसमेंट सील, आगे होगी सख्त कार्रवाई
नियमों के उल्लंघन और नक्शे में विचलन को देखते हुए प्रशासन ने पाम इन बिल्डिंग के बेसमेंट को सील कर दिया। साथ ही, अन्य अनियमितताओं को लेकर आर्थिक दंड और अन्य कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नगर नियोजन नियमों का उल्लंघन करने वाले भवनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।