मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं। इसको लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कामरा को शिंदे का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। लेकिन कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा है।
“नेता धमकी देना बंद करें, मैं माफी नहीं मांगूंगा” – कुणाल कामरा
कामरा ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे सबक सिखाने की धमकी देने वाले नेताओं को यह समझना चाहिए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं होती।” उन्होंने आगे कहा कि “हमारे नेताओं और राजनीति का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है।”
कामरा ने यह भी दावा किया कि कुछ लोग उनका नंबर लीक कर उन्हें कॉल कर रहे हैं। इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग मुझे लगातार फोन कर रहे हैं, उन्हें अब तक समझ आ गया होगा कि सभी अनजान कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां उन्हें वही गाना सुनाया जाता है जिससे वे नफरत करते हैं।”
“मैं डरा नहीं हूं, कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हूं”
कामरा ने साफ किया कि वे इस विवाद से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने बेड के नीचे छिपकर इस भीड़ के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।” उन्होंने कहा कि “हास्य कलाकार के शब्दों के लिए किसी स्थान पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।”
“हास्य कलाकार को निशाना बनाना गलत, तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई हो”
कामरा ने सवाल उठाया कि “जो लोग किसी मजाक से आहत होकर तोड़फोड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कानून समान रूप से लागू होगा या नहीं?” उन्होंने कहा कि वे “पुलिस और अदालतों के साथ किसी भी कानूनी कार्रवाई में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।”
“अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज पर करूंगा”
अपने बयान के अंत में कुणाल कामरा ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “मैं अपने अगले शो के लिए एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी अन्य जगह का चयन करूंगा, जिसे जल्द ही ध्वस्त करने की जरूरत है।”
विवाद गहराया, आगे क्या होगा?
कामरा के इस बयान के बाद मामला और तूल पकड़ सकता है। महाराष्ट्र में राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है और कानून व्यवस्था को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।