Jamshedpur : उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर 29 मार्च को, साथ लाएं यह ज़रूरी दस्तावेज

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की RAMP योजन अंतर्गत MSME इकाइ‌यों के जागरूकता सह उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन जिला उद्योग केंद्र, कैम्प कार्यालय जमशेदपुर पुराना कोर्ट परिसर, साकची, जमशेदपुर के सभागार में 29 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से किया गया है।

जिले के वैसे सभी उद्यमी, व्यवसायी तथा PMFME, PMEGP, PM-विश्वकर्मा व अन्य योजना के निबंधन के लिए इच्छुक लाभार्थी, निर्धारित तिथि को अपनी इकाई के निबंधन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ जागरूकता सह उद्यम पंजीकरण शिविर में भाग लें सकते है।

Share This Article