जमशेदपुर : आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम लोगों के लिए सहूलियत का शिविर बनता दिख रहा है। यहां ग्रामीणों को सीधे तौर पर लाभ मिलने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी तरह का एक वाकया शनिवार को पोटका प्रखंड के कालिकापुर में आयोजित शिविर में देखने को मिला। यहां दुधकुंडी के एक युवक अनील पुरान पहुंचा, जिसे वर्षों से फाईलेरिया था। वह पैसे के अभाव में इलाज के लिए दर-दर की ठोकर खाकर तंग आ गया था। हाथी पांव का आकार ले चुके पांव के बावजूद कालिकापुर के शिविर में पहुंचा और अपनी बीमारी की स्थिति पोटका के विधायक संजीव सरदार के समक्ष बयां किया, जिसके बाद विधायक ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को देखने का निर्देश दिया। यहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने उनकी स्थिति देखते हुए एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी पोटका के लिए रेफर कर दिया। यहां सीएचसी प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ ने कहा कि पीड़ित का बेहतर इलाज रांची स्थित देवकमल अस्पताल में कराया जाएगा।