जमशेडपुर। जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में वयाप्त कचरों के अंबार के ख़िलाफ़ मगदमपुर रेल फाटक के समीप एक दिवसीय धरना आजसू पार्टी नगर कमिटी ने दिया, इसके माध्यम से इन्होंने जिला प्रसाशन से त्वरित करवाई करते हुए क्षेत्र में साफ सफाई करने की मांग उठाई।गौरतलब हो की परसुडीह को स्टेसन मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु केवल यही एक मात्र सड़क है और क्षेत्र के दो लाख से अधिक आबादी इसी सड़क से आवागमन करते हैं , लेकिन इसी सड़क के दोनों और कचरों का अंबार है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है, गंदगी का अंबार कुछ इस कदर बढ़ चुका है कि यहां से पार होना लोगों के लिए दूभर सा हो चुका है , ऐसे में आजसू पार्टी के द्वारा लगातार जिला प्रसाशन के वरीय अधिकारियों को लिखित तौर पर इस समस्या के संबंध में ध्यान आकृष्ट करवाया गया लेकिन किसी ने इसकी सुध नही ली, आखिरकार आजसू पार्टी अब सड़कों पर उतरकर आंदोलन की शुरुवात कर चुकी है ,इन्होंने कहा की अगर इसके बाद भी प्रसाशन सफाई नही करती है तो आगे इनके द्वारा और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

