Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : युवक को खंभे से बांधकर रॉड से पीटा, पुलिस मामले...

Jamshedpur : युवक को खंभे से बांधकर रॉड से पीटा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : परसुडीह में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। नामटोला निवासी युवक को पहले से थाने में दर्ज केस में समझौता नहीं करने पर बदमाशों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अब अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़ित का नाम विनोद सिंह है और वह परसुडीह के ही नामोटोला के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि उन्हें बिजली खंभे से बांधकर रॉड से पीटा गया। जब उनकी हालत बिगड़ गई तब सभी उसे छोड़कर वहां से भाग गए। घटना में मोहित, निकेश सिंह, देवजी सिंह, छोटू सिंह, शनि कुमार व अन्य को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Most Popular

error: Content is protected !!