डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जेलेंस्की पर रूस के साथ युद्ध की शुरुआत करने का आरोप लगाया और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप का यह बयान यूक्रेन के सूमी शहर में हुए रूसी मिसाइल हमले के बाद आया है, जिसमें दो बच्चों सहित कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी।
अपने से 20 गुना बड़े दुश्मन से युद्ध शुरू नहीं करते:ट्रंप
ट्रंप ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, आप अपने से 20 गुना बड़े किसी व्यक्ति के खिलाफ युद्ध शुरू नहीं करते। फिर उम्मीद करते हैं कि लोग आपको मिसाइलें दे देंगे। जब आप युद्ध शुरू करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप उसे जीत सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन ने इस युद्ध को भड़काकर गलती की और इसके पीछे अमेरिकी प्रशासन की भी भूमिका है।
यह बाइडेन का युद्ध है, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं
राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को ‘बाइडेन का युद्ध’ करार दिया। ट्रंप ने कहा, अगर 2020 का राष्ट्रपति चुनाव धांधली से नहीं होता, तो यह भयानक युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। लेकिन अब हमें इसे जल्द से जल्द रोकना होगा, क्योंकि यह मानवता के लिए दुखद है। उन्होंने कहा कि वह इस युद्ध को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
सूमी हमले पर भी जताया था दुख
ट्रंप ने सूमी पर हुए रूसी मिसाइल हमले को ‘भयानक गलती’ करार दिया। उन्होंने कहा, मुझे बताया गया कि यह एक गलती थी, लेकिन चाहे गलती हो या नहीं, यह एक भयानक घटना है। पूरा युद्ध ही एक त्रासदी है।उन्होंने दोहराया कि अगर अमेरिका में सही नेतृत्व होता, तो यह स्थिति कभी नहीं आती।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा, ट्रंप का बयान फिर चर्चा में
सूमी हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है, और ऐसे समय में ट्रंप का यह बयान एक बार फिर राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप इस मुद्दे को आगामी चुनावी अभियान में भी जोरशोर से उठाएंगे।