Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : गैस सिलेंडर लदा टेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, टला...

Jamshedpur : गैस सिलेंडर लदा टेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, टला बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : साकची हाथी- घोड़ा मंदिर के पास मंगलवार को गैस सिलेंडर लदा एक टेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया और सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही कि किसी भी सिलेंडर से रिसाव नहीं हुआ। वहीं सुबह का वक़्त होने से हादसे के वक़्त ज़्यादा आवागमन नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। इस हादसे में टेलर चालक गंभीर रूप से ज़ख्मी है। जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटा दिया गया है। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात अब सामान्य है।

Most Popular