Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : इंटर स्टेट चोर गिरोह पर एक्शन, 6 अरेस्ट, ज़िंदा गोली...

Jamshedpur : इंटर स्टेट चोर गिरोह पर एक्शन, 6 अरेस्ट, ज़िंदा गोली समेत स्वर्ण आभूषण बरामद

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने इंटर स्टेट चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। 6 लोगों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधियों में उड़ीसा के तारा सिंह चौहान, राहुल चौहान, मध्य प्रदेश के अजय चौहान, आशीष चौहान, बाबू गोंदिया महाराष्ट्र का संदीप सोलंकी और जमशेदपुर का स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार बर्मन शामिल है। इन अपराधियों का जमशेदपुर में कई छोटी-बड़ी चोरी के मामलों में हाथ रहा। पुलिस ने इनके पास एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, तीन लोहे का बारी, एक सलाई रिंच, एक पेचकस, एक टॉर्च और उनकी निशानदेही पर चुराए गए लगभग 99 ग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद किया। सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद इन अपराधियो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। बीती रात गोविंदपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की 5-6 लोग ऑटो से उतरकर घोड़ा बांध हॉस्पिटल के सामने इकट्ठा हुए हैं। जो अनजान चेहरे लगा रहे हैं। उनके हाथों में कुछ लोहे का सामान भी है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 6 लोगों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया गया।

Most Popular