HomeEarthquakeअफगानिस्तान सीमा से इस्लामाबाद तक भूकंप के झटके,

अफगानिस्तान सीमा से इस्लामाबाद तक भूकंप के झटके,

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत देश के उत्तरी हिस्सों में शनिवार दोपहर 12:17 बजे (भारतीय समयानुसार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान व ताजिकिस्तान की सीमा के पास 94 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

इस भूकंप के झटके इस्लामाबाद, लाहौर, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान के कई जिलों में महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी प्रकार के बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

यह भूकंप पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तान में आया तीसरा भूकंप है। इससे पहले 12 अप्रैल को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। वहीं, 16 अप्रैल को हिंदूकुश क्षेत्र में 5.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान एक भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटों के बीच लगातार टकराव होता रहता है। ऐसे क्षेत्रों में बार-बार आने वाले छोटे भूकंप टेक्टॉनिक प्लेटों में जमा ऊर्जा को रिलीज करते हैं, जिससे बड़े भूकंप की आशंका कुछ हद तक कम हो सकती है। हालांकि, लगातार भूकंपों ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular