जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) ने 25 अप्रैल को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने इसे एक अमानवीय और निंदनीय घटना करार देते हुए कहा कि इस हमले ने पूरे देश को स्तब्ध और आक्रोशित कर दिया है।
डॉ. जैन ने इस अवसर पर कहा, “कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल अभी भी सक्रिय हैं और पाकिस्तान के इशारे पर ये आतंकी किसी भी समय ऐसी घृणित घटनाओं को अंजाम देने के लिए तत्पर रहते हैं।” उनका यह भी कहना था कि यह घटना सिर्फ एक आतंकवादी हमला नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ खुला युद्ध घोषित करने जैसा है। उन्होंने भारत सरकार से इस पर सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है ताकि आतंकवाद का सिलसिला पूरी तरह समाप्त हो सके।
झारखंड में विरोध प्रदर्शन
झारखंड प्रदेश विहिप ने भी 25 अप्रैल को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। विहिप के सहमंत्री डॉ. बिरेन्द्र साहु ने बताया कि इस हमले ने पूरे देश को हिला दिया है और झारखंड के सभी जिलों में 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन के दौरान आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने की मांग की जाएगी।
भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
विहिप के नेताओं ने सरकार से अपील की कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई भी पाकिस्तान का नेता या सैन्य अधिकारी इस प्रकार की उकसाने वाली गतिविधियों में शामिल न हो।