HomeBIHARBihar News: इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक आज सदाकत आश्रम में, कई...

Bihar News: इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक आज सदाकत आश्रम में, कई अहम फैसलों की उम्मीद

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज, 24 अप्रैल को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक दोपहर 1 बजे से शुरू होने की संभावना है, जिसमें कई रणनीतिक फैसले लिए जा सकते हैं।

बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित वामदलों के प्रमुख नेता और प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर भी गंभीर चर्चा हो सकती है। इस कदम को एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक की जा रही है। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक दोपहर एक बजे से होगी। महागठबंधन की बैठक में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के बीच सीट शेयरिंग को बात हो सकती है। महागठबंधन की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर खासतौर पर चर्चा होने की संभावना है।

बैठक में सीट शेयरिंग पर भी होगी बात और साझा प्रचार अभियान, और चुनावी घोषणापत्र को लेकर भी मंथन हो सकता है। गठबंधन के नेताओं के अनुसार, यह बैठक “निर्णायक दिशा” तय कर सकती है जिससे विपक्षी खेमे को मजबूती मिले। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनावों की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण साधने में जुट गए हैं।

INDIA Alliance/ Bihar News / Baithak/

Most Popular

error: Content is protected !!