धनबाद में वर्षों से खड़ी 51 लावारिस व जब्त गाड़ियों की हुई नीलामी, प्रशासन को मिला 8.45 लाख का राजस्व

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद: बुधवार को पुलिस लाइन धनबाद में वर्षों से खड़े और खराब पड़े पुराने वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी प्रक्रिया की निगरानी एसएसपी एचपी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी डीएन बंका और मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार ने की।

नीलामी की प्रक्रिया खुले डाक के माध्यम से की गई, जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुलिस लाइन पहुंचे। कुल 51 वाहनों की नीलामी से पुलिस विभाग को 8 लाख 45 हजार 600 रुपये की आमदनी हुई।

नीलाम किए गए वाहनों में बोलेरो, जिप्सी, जीप और कई बाइक्स शामिल थीं। एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी गाड़ियां 15 साल से अधिक पुरानी थीं और अब सड़क पर चलने योग्य नहीं थीं।

प्रशासन ने इन वाहनों को रद्द कर नीलाम किया है और यह स्पष्ट किया है कि इनका दोबारा पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) नहीं किया जाएगा। यदि कोई नीलाम वाहन सड़क पर चलते हुए पकड़ा गया, तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....