मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-5 स्थित बीएसएल कॉलोनी के समीप शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया। यह अभियान बीएसएल के टीए जनरल मैनेजर कर्नल राजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में चलाया गया। प्रशासन की टीम जब झोपड़ियों में रह रहे लोगों से पहचान पत्र मांगने पहुंची, तो कोई भी व्यक्ति वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
कर्नल शेखावत ने बताया कि इन लोगों की भाषा, रहन-सहन और प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से आकर यहां बस गए थे और बीएसएल की जमीन पर कब्जा जमाकर झुग्गी-झोपड़ियां बना ली थीं। सुरक्षा के लिहाज़ से यह गंभीर मामला मानते हुए सभी झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी ऐसे संदिग्ध व्यक्ति या अवैध बस्ती दिखाई दे, तो तुरंत बीएसएल प्रशासन को सूचित करें। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय नागरिकों की सतर्कता अहम भूमिका निभा सकती है।