संवाददाता, धनबाद/बलियापुर: बाल विकास को लेकर बलियापुर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अंचल अंतर्गत 25 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को लेकर आज एक अहम बैठक अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने की, जबकि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं भी मौजूद रहीं।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि प्रस्तावित 25 में से 12 केंद्रों के लिए भूमि अभी चिन्हित नहीं हो सकी है। इसपर गंभीर चिंता जताते हुए अंचल अधिकारी ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों और अंचल अमीन को निर्देश दिया कि अगले पांच दिनों के भीतर सभी आवश्यक भूमि चिन्हित कर भू-अंवटन की प्रक्रिया पूरी की जाए।
स्थानीय सहयोग से काम होगा सरलअंचल अधिकारी ने सेविकाओं से अपील की कि यदि उनके क्षेत्र में कोई अनुपयोगी सरकारी जमीन या गड़ही आदि हो, जिसे आंगनबाड़ी निर्माण के लिए उपयुक्त माना जा सके, तो उसकी सूचना तत्काल कार्यालय को दें। इससे प्रशासन को चिन्हित भूमि पर काम शुरू करने में सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि “बच्चों के पोषण, शिक्षा और प्रारंभिक देखभाल की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का विस्तार आवश्यक है। बलियापुर अंचल इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहा है।”
बैठक के दौरान तय किया गया कि जैसे ही भूमि की पहचान हो जाएगी, अंचल अमीन मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और विधिवत भू-हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा।
नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण से जहां बाल विकास को बल मिलेगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही इससे स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में बलियापुर एक नई मिसाल कायम कर सकता है।

