Bihar: बिहार के पांच शहरों में होगा मॉक ड्रिल, इन जगहों पर दिखेंगे युद्ध जैसा हालात

Neelam
By Neelam
3 Min Read

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। युद्ध के जेसे हालात को देखते हुए भारत सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने देशभर में मॉक ड्रिल कराने जा रही है। भारत सरकार 7 मई को देशभर के चिन्हित सिविल डिफेंस जिलों में एक विशाल मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रही है। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। बिहार में सिविल डिफेंस से जुड़ा यह मॉक ड्रिल पांच जगहों पर होगा। बिहार के बरौनी, कटिहार,पटना, पूर्णिया और बेगूसराय में मॉक ड्रिल होगा। इसमें बेगूसराय श्रेणी 3 में रखा गया है जबकि शेष शहरों को श्रेणी 2 में रखा गया है।

10 मिनट का ब्लैकआउट होगा

बिहार की राजधानी पटना एवं आसपास के इलाको में बुधवार को होने वाली मॉकड्रिल में 10 मिनट का ब्लैकआउट होगा। यह मॉकड्रिल शाम को सात बजे शुरू होगी। यह जानकारी पटना के जिलाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस मॉकड्रिल के तहत शाम को 6. 58 बजे 80 स्थानों पर दो मिनट के लिए सायरन बजेगा। सायरन बजने के दो मिनट बाद लोग अपने घरों की बत्ती बंद कर लेंगे। डीएम पटना के मुताबिक यह अभ्यास अलर्ट रहने के लिए किया जा रहा है। इससे किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

10 मिनट तक मोबाइल फोन इस्तेमाल ना करने की साल

डीएम पटना ने इस जानकारी के साथ ही नागरिकों से इस मॉकड्रिल में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट 10 मिनट का है, इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है। इसी क्रम में उन्होंने राज्य के सभी वाहन मालिकों से भी आग्रह किया है कि यदि मॉकड्रिल के वक्त वह गाड़ी चला रहे हों तो दस मिनट के लिए जहां भी रहें, वहीं पर रूक जाएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल के इस्तेमाल से भी ब्लैकआउट प्रभावित होगा। इसलिए भरसक कोशिश करेंगे कि इन 10 मिनट के अंदर मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल ना करें।

ड्रिल की मुख्य गतिविधियां

संवेदनशील इलाकों और संस्थानों में सायरनों का परीक्षण किया जाएगा ताकि आम लोगों को हमले की स्थिति में सतर्क किया जा सके। स्कूलों, दफ़्तरों और समुदाय केंद्रों में वर्कशॉप्स आयोजित होंगी जिनमें लोगों को गिरकर छिपने, नजदीकी शरण स्थलों का पता लगाना, प्राथमिक उपचार और मानसिक स्थिति को संभालना सिखाया जाएगा। इसके अलावा अचानक बिजली बंद कर दी जाएगी ताकि रात के समय हवाई हमले की स्थिति में शहर को दुश्मन की नजर से छिपाया जा सके

Share This Article