मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बीएसएल प्लांट के कोक ओवेन विभाग में बुधवार को एक गंभीर हादसे में ठेका कर्मी रघुनाथ गोरांई के दोनों पैर कट गए। बताया गया कि रघुनाथ काम के दौरान कंचिंग लोको में था, तभी यह दुर्घटना हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उसे उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए बीएसएल अस्पताल (OHS) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रघुनाथ को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) रेफर कर दिया।

BGH में डॉक्टरों की टीम द्वारा रघुनाथ का तत्काल ऑपरेशन किया जा रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद प्लांट में सुरक्षा मानकों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कर्मियों में भी घटना को लेकर चिंता और नाराजगी देखी जा रही है।