सीबीएसई 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी, 93.66% बच्चे पास

Neelam
By Neelam
1 Min Read

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं।इस बार 93.66 % छात्रों ने परीक्षा पास की है।जो पिछले वर्ष के 93.60 प्रतिशत की तुलना में 0.06 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत में बहुत अधिक अंतर नहीं है।

फिर लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां

सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार तकरीबन 23 लाख छात्र छात्र शामिल हुए थे, इनमें से 22 लाख छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। इस बार 95 % छात्राएं सफल रही हैं, जबकि लड़़कों के पास होने का प्रतिशत 92.63% रहा है।

2 लाख छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर

सीबीएसई दसवीं रिजल्ट में तकरीबन 2 लाख छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आए हैं, इनमें से 45 हजार छात्र ऐसे हैं जिनके 95% से ज्यादा नंबर हैं। जबकि एक लाख 41 हजार छात्र ऐसे हैं, जिन्हें इस बार कंपार्टमेंट यानी सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा, जिसका आयोजन जुलाई को पहले या दूसरे सप्ताह में होगा।

Share This Article