पाकिस्तान से सकुशल वापस आया बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू की, भारत की एक और कूटनीतिक जीत

KK Sagar
2 Min Read

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच भारत को एक अहम कूटनीतिक जीत हासिल हुई है। पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार साहू को करीब 20 दिन बाद रिहा कर दिया है। उन्हें आज सुबह 10:30 बजे संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर पर भारत को सौंपा गया।

गलती से पार की थी सीमा, पाकिस्तान ने लिया था हिरासत में

23 अप्रैल को बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान वह गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस घटना के समय भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव अपने चरम पर था।

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ जवान का हस्तांतरण

बीएसएफ के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जवान का भारत को सौंपा जाना शांतिपूर्ण ढंग से और तय प्रोटोकॉल के अनुसार हुआ। अटारी बॉर्डर पर हुए इस सौंपे जाने के दौरान दोनों पक्षों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।

दोनों देशों ने पकड़े थे एक-दूसरे के जवान

गौरतलब है कि 3 मई को भारत ने भी राजस्थान के श्रीगंगानगर बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स के एक जवान को हिरासत में लिया था। बताया गया कि वह जवान भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तभी बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। दोनों देशों द्वारा पकड़े गए जवानों की रिहाई को एक दूसरे की हिरासत से जोड़कर देखा जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....