कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर बवाल मचा हुआ है। राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर बुधवार से ही आयोजकों और प्रशासन के बीच चल रहे तनाव चल रहा था। इस बीच आज गुरुवार को राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे। प्रशासन ने राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भी राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया।

दरभंगा एयरपोर्ट पर ही जब स्थानीय प्रशासन ने राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की तब वह कांग्रेस नेताओं की सहयोग से गाड़ी में बैठकर अंबेडकर छात्रावास के पास पहुंच गए। छात्रावास के नजदीक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखकर राहुल गांधी कार से उतरे और पैदल ही अंबेडकर छात्रावास में चले गए। यहां उन्होंने कुछ मिनटों के लिए छात्रों से संवाद किया।
केन्द्र सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद के दौरान केन्द्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार आपलोगों पर 24 घंटा अत्याचार कर रही है। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य है। पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के खिलाफ हमेशा षड्यंत्र किया जाता है। हमने केंद्र की सरकार से सही तरीके से जातिगत जनगणना करने की मांग की है। इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। लोग आपको रोकना चाहते हैं। देश की सरकार सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगों के बीच जाती है। आपको उल्टी सीधी बात बताई जाती है। बिहार की पुलिस हमें आज रोक रही थी। लेकिन, आपकी शक्ति मेरे साथ थी इसलिए मुझे कोई रोक नहीं पाया। देश के प्रधानमंत्री देश के 90 प्रतिशत गरीब लोगों के खिलाफ हैं। वह सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगो के लिए काम करते हैं।
रोके जाने पर कार में बैठकर जारी किया वीडियो संदेश
कुछ मिनटों का संवाद करने के बाद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास से निकल गए और पटना के लिए रवाना हो गए। प्रशासन की ओर से रोके जाने पर राहुल गांधी ने कार में बैठकर वीडियो संदेश जारी किया और कहा- ‘SC/ST, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के हॉस्टल में जाने की कोशिश कर रहा था। आपसे बात करने की कोशिश कर रहा था। यहां पर सरकार ने रोक लगा रखी है। देख सकते हैं किस तरह का तमाशा हो रहा है। हिन्दुस्तान में लोकतंत्र नहीं है। सरकार मुझे अंदर जाने नहीं दे रही है। मैं सिर्फ तीन सवाल पूछ रहा हूं। हम चाहते हैं सरकार शिक्षा में पैसा डाले। आरक्षण की 50 फीसदी की बाध्यता की दीवार को तोड़ा जाए, प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण हो। शांति से हम जा रहे थे, हमें जाने नहीं दे रहे।
आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम कराने की जिद पर अड़े कांग्रेसी
दरअसल प्रशासन बार-बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से टाउन हाल में कार्यक्रम कराने की बात कह रही थी। लेकिन, कांग्रेस कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे और आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम कराने की जिद पर अड़े रहे। कांग्रेस का कहना है कि इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले ही की जा चुकी थी। लेकिन, अचानक प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में धारा 144 लागू कर दिया। दरभंगा जिला प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।