देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। सबसे बुरा हाल पूर्वोत्तर भारत का है, जहां बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का कहर
पूर्वोत्तर भारत में 16 से 21 मई के दौरान मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
असम और मेघालय में 16 से 18 मई के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है।
अरुणाचल प्रदेश में भी 17 मई को भारी बारिश का अनुमान है।
त्रिपुरा में 17 और 18 मई को मौसम के तेवर तल्ख रहने वाले हैं।
इसके साथ ही 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
पश्चिम भारत: गरज, बिजली और तूफानी हवाएं
16 से 20 मई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
20-21 मई को मध्य महाराष्ट्र में और 19-21 मई को कोंकण व गोवा में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
21-22 मई को इन क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है।
पूर्वी और मध्य भारत में भी अलर्ट
पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ गया है।
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों तक 30-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
ओडिशा में 16-17 मई को 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
बिहार में 17-18 मई को तेज हवाओं की संभावना है।
झारखंड में 18-19 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
उत्तर-पश्चिम भारत में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
16 से 21 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने तेज हवाओं (30-50 किमी/घंटा), गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 से 21 मई तक छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16, 19 और 21 मई को छिटपुट बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में 16 मई और हिमाचल प्रदेश में 19 मई को छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 16 से 19 मई तक 25-35 किमी/घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।