बोकारो: बोकारो ज़िले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदो पंचायत के भुलन खेतको के समीप चांदो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भुलन खेतको निवासी 18 वर्षीय सुमित चंद्र दास (पिता – मनोज चंद्र दास) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमित अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से जैनामोड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान अवैध रूप से बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और आक्रोशित हो उठे। उन्होंने प्रशासन से ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग की।

घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, जरिडीह थाना प्रभारी विपिन महतो व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। काफी मशक्कत के बाद पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से निर्धारित मुआवज़ा और अन्य सहायता का भरोसा देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चांदो-जैनामोड़ मार्ग पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का दबदबा है। ये वाहन अक्सर तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिनमें से कई ट्रैक्टर नाबालिग चालक चलाते हैं। यहां तक कि कई ड्राइवर दोनों कानों में हेडफोन लगाकर ट्रैक्टर चलाते हैं, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।
इस हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है। मृतक के परिजन और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई और नियमित निगरानी की मांग की है।