साहिबगंज में आंधी तूफान ने मचाया रातभर तांडव! सोलर पैनल उड़कर पटरी पर, ट्रेनें कुछ देर रही ठप

KK Sagar
2 Min Read

साहिबगंज (झारखंड): जिले में बीती रात अचानक आई तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। कई इलाकों में बिजली के खंभे और तार गिर गए, वहीं कई जगहों पर सोलर पैनल और मकानों की छतें हवा में उड़ गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंडरो प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित

मंडरो क्षेत्र में तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई। मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर लोहे की चादर उड़कर पटना-मालदा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंस गई, जिससे ट्रेन को मिर्जाचौकी स्टेशन पर देर से रवाना किया गया। वहीं, मिर्जाचौकी थाना परिसर में लगा सोलर पैनल भी तेज हवा में उड़कर रेल पटरी पर जा गिरा, जिससे एक सुपर एक्सप्रेस ट्रेन को पीरपैंती स्टेशन पर घंटों खड़ा रहना पड़ा।

मिर्जाचौकी बाजार और अस्पताल में नुकसान

मिर्जाचौकी बाजार में वर्षों पुराना तार का पेड़ टूटकर घरों पर गिर गया, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और आवागमन ठप हो गया। मिर्जाचौकी अस्पताल परिसर में झुनझुना और शीशम के पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासनिक टीम राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

रेलवे ट्रैक पर पेड़, कच्चे मकानों की छतें उड़ गईं

रेलवे के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास गिरे पीपल के पेड़ की टहनियों को हटाने में रेलवे कर्मचारी लगे हुए हैं। क्षेत्र के अधिकतर कच्चे मकानों की छतें तेज आंधी में उड़ गई हैं। मिर्जाचौकी हाट और लोकडाउन हाट की दुकानों के टिन-छप्पर भी तेज हवा में उड़ गए, जिससे सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा रहा।

रेलवे साइडिंग एरिया में घेराबंदी क्षतिग्रस्त

मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग क्षेत्र में भी आंधी-तूफान के कारण घेराबंदी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

प्रशासन अलर्ट पर

स्थानीय प्रशासन की टीम क्षति का आकलन करने में जुटी है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं मरम्मत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....