हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस की एक इमारत में भीषण आग गई। इस हादसे में 8 बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना रविवार की सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच की है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है।

मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 6:30 बजे आग लगी। खबर मिलते ही दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंची, जहां कई लोग बेहोश मिले। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ लोगों को मृत अवस्था में लाया गया। घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया, जहां 9 और लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।
14 लोगों का किया रेस्क्यू
दमकल कर्मियों के मुताबिक अब तक जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उनमें तीन बच्चों सहित 14 लोग शामिल है। यह सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इमारत में 30 से अधिक लोग रह रहे थे। इनमें ज्यादातर किराएदार थे।
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीअएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।